Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सविस्तार संयोजक बनने पर मनियर में खुशी की लहर

 


मनियर, बलिया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के सविस्तार प्रांत संयोजक बनने पर ज्ञान प्रकाश के पैतृक गांव मनोरथपुर ब्लॉक मनियर जनपद बलिया में खुशी की लहर है। इस क्षेत्र के रहने वाले नौजवान बुजुर्ग सब ज्ञान प्रकाश को बधाई दे रहे हैं। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से अभिषेक सिंह, धर्मेंद्र यादव , नवीन उपाध्याय,प्रद्युम्न, सूरज मिश्रा, सतेंद्र कुमार , उत्कर्ष सिंह नीरज राजभर ज्ञान प्रकाश के पिता वशिष्ठ राजभर सहित आदि मित्रों व शुभचिंतकों ने नवीन दायित्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।बताते चलें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत का 65 वां प्रांत अधिवेशन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुआ था । जिसमें महत्वपूर्ण शैक्षणिक और सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही प्रांत कार्यकारिणी की घोषणाएं भी हुई जिसमे ज्ञान प्रकाश को सविष्कार प्रांत संयोजक का दायित्व प्राप्त हुआ।

अभाविप काशी प्रांत के 65 वें प्रांत अधिवेशन में "वंदे मातरम के 150 वर्ष, राष्ट्रीय चेतना का अमर घोष" प्रस्ताव रखा गया । ज्ञान प्रकाश ने  अपना अनुमोदन देते हु कहा कि वंदेमातरम् केवल गीत नहीं यह भारत की आत्म का उदघोष है। यह वह मंत्र है जिसने गुलामी के काल में सोए हुए राष्ट्र को जगाया, जिसने युवाओं की नसों में राष्ट्रभक्ति का रक्त प्रवाहित किया और स्वाधीनता संग्राम के प्रत्येक चरण में संघर्ष, त्याग और बलिदान का प्रेरणा स्रोत बना।आज इसके लिए 150 वर्ष पूर्ण होने पर हमारे लिए केवल स्मरण नहीं बल्कि आत्ममंथन व दायित्व बोध का विषय है।

आज जब वैश्वीकरण, भौतिकवादी और वैचारिक भ्रम युवाओं को मूल्यों से दूर ले जाने का प्रयास कर रही है ,ऐसे समय में वंदे मातरम् हमें हमारी जड़ों को जोड़ने का कार्य करता है। इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि पद्मश्री खेल रत्न  योगेश्वर दत्त की विशेष उपस्थिति ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान  व राष्ट्रीय मंत्री  अभय प्रताप की उपस्थिति रही।



मनु तिवारी


No comments