Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीएचसी पर धमके एसडीएम, हड़कंप



रेवती (बलिया)। एसडीएम बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग ने बुधवार को दिन में सी एच सी रेवती का औचक निरीक्षण के दौरान और बेहत्तर साफ सफाई करने का निर्देश दिया । ठीक 10 बजे एस डी एम के सी एच सी पहुँचने की खबर लगते ही चिकित्साकर्मियों में हडकंप मच गया । लगभग एक घंटे अस्पताल परिसर का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने ओ पी डी,लेबर रूम,डिलीवरी कक्ष ,दवा के स्टाक सहित उपस्थिति रजिस्टर आदि की जांच की।


उपस्थित मरीजों से भी उन्होंने दवा व ईलाज के संबंध अलग अलग पूछताछ की । प्रभारी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार से दवा की उपलब्धता व स्टाक के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अस्पताल परिसर की बेहत्तर साफ सफाई व  आवश्यक सुविधा बढ़ाने हेतू निर्देशित किया । इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर के गेट के समीप मेडिकल की दुकानों का भी जायजा लेकर समस्त डाकमेन्ट की जांच की । अस्पताल परिसर की निरीक्षण के पश्चात उन्होंने संतोष ब्यक्त किया । इस दौरान डाॅ रोहित रंजन,डाॅ अविनाश मौर्य,फार्माशिष्ठ ,डाॅ एसएन तिवारी, हीरालाल, एसपी कुंवर, विनोद मिश्र आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments