मामूली चिंगारी निगल गई 4.5 बीघा की फसल
मनियर (बलिया) । थाना क्षेत्र के बड़ागांव में मंगलवार की देर रात 9:00 बजे शॉर्ट सर्किट से छिटकीं चिनगारी से तीन किसानों के 7 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई आसपास के लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी रविंदर वर्मा व वीरेंद्र वर्मा पुत्र धनेश्वर वर्मा के खेत से गुजर रहे हाई टेंशन तार से छिटकीं चिंगारी ने खड़े साढ़े चार बीघा गेहूं के चक में आग पकड़ लिया व जलने लगा आग की लपटों को देखकर किसी ने हो हल्ला मचाया। आसपास के लोग जुटे तब तक बगल के किसान भीम वर्मा पुत्र प्रभु नाथ वर्मा के ढाई बीघा गेहूं को भी अपने आगोश में ले लिया। तीनों किसानों का लगभग 7 बीघा गेहूं की फसल आंखों के सामने जलकर राख हो गया आसपास के लोगों ने अथक प्रयास कर आग को बुझाया नहीं तो अन्य किसानों का नुकसान भी हो सकता था। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले लोगों ने आग पर काबू पा लिया जिससे एक बड़ा हादसा टला।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments