Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पाचवें दिन भी नहीं मिला विवाहिता का शव


रेवती/बलिया। घाघरा दियरांचल के रेवती थाना अंतर्गत गोपालनगर में गुरूवार की रात स्व. मनोज यादव की विधवा किरण यादव (30) का शव घटना के पांचवे दिन भी बरामद नहीं हो सका। हालांकि  मंगलवार के दिन स्थानीय पुलिस एसएचओ राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर गोपाल नगर गांव के सामने स्थित घाघरा के छाड़ में शव होने के संदेह में दिन भर गोताखोर की सहायता से शव बरामद करने के प्रयास में लगी रही लेकिन शाम तक सफलता नहीं मिल सकी।


पुलिस टीम सहित उपस्थित लोगों को उस समय घोर परेशानी का सामना करना पड़ा।जब करीब 1.45 बजे  आसमान से ओले की बरसात शुरू हो गई। उपस्थित लोग  किसी तरह  अपने आप को गमछा, लूंगी आदि के सहारे  सुरक्षित किया। कारण यह था कि  दूर-दूर तक कहीं पनाह लेने की जगह  नहीं थी।ज्ञात हो कि मृतका के पिता ने ससुरालियों के खिलाफ रेवती थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि ससुरालियों ने प्रताड़ित कर मेरी बेटी को मार डाला।


रेवती के थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि मृतका के पिता ने किरण के तीन देवरों अखिलेश यादव, सुनील यादव व पिंटू यादव के खिलाफ किरण की हत्या करने की तहरीर रेवती थाने में दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

रिपोर्ट- अनिल केसरी

No comments