मतदान को सुबह से लगी रही वोटरों की कतार
रेवती (बलिया)। नगर पंचायत रेवती के हाईस्कूल, जूनियर हाई स्कूल तथा प्राथमिक विद्यालय नंबर एक के समस्त 15 बूथों पर मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई। रमजान के चलते मुस्लिम मतदाता भी सुबह से ही लाईन में लग गये । जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खगारौत व एसडीएम बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग के निर्देशानुसार अधीशाशी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह द्वारा जूनियर हाई स्कूल के बूथ संख्या 386, 387, 489 तथा उसी परिसर में प्राथमिक विद्यालय शहीद स्मारक स्थित बूथ संख्या 390, 391, 393 को माडल बूथ बनाया गया था।
जहां वोट देने आने वाले मतदाताओं को छाया प्रदान करने के लिए टेन्ट, कुलर, पंखा, आरओ पानी, दिशा सूचक जानकारी के लिए कर्मचारी की तैनाती के अलावे विकलांग व वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायी गई थी। माडल बूथ के गेट को आकर्षक गुब्बारा, मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर से सजाया गया था । थाना अंतर्गत विभिन्न ग्राम सभाओं के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही । बैरिया विधान सभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर के बूथ संख्या 241 पर ई एम मशीन की खराबी के चलते प्रात 8 से 9 बजे तक लगभग एक घंटा मतदान बांधित रहा । थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सभी बूथों की पेट्रोलिंग कर मतदान की स्थिति पर नजर रखें हुए थे ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments