हादसे को दावत रहे जर्जर विद्युत तार, विभाग उदासीन
सुखपुरा(बलिया)। क्षेत्र के कई गांव में जर्जर और लटके विद्युत तारों की तरफ विभाग की उदासीनता कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है।समीपवर्ती ग्राम हरिपुर में प्राथमिक विद्यालय के समीप से गुजर रहे लटके,ढीले और जर्जर विद्युत तार कभी भी शिक्षकों एवं बच्चों पर आफत बनकर कहर बरपा सकते हैं। बार-बार अनुरोध के बाद भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों से लगाएत अधिकारियों तक के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है।लगता है कि विभाग भी किसी बड़ी दुर्घटना की प्रतीक्षा कर रहा है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार गुप्त द्वारा विभाग के उच्चाधिकारी से इसकी शिकायत के बावजूद अधिकारी एवं कर्मचारी मौनी बाबा बने बैठें हैं।गांव के लोगों का कहना है कि ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने के पूर्व यदि जर्जर एवं ढीले विद्युत तारों को दुरुस्त नहीं किया जाता तो हम अपने बच्चों को विद्यालय में पठन-पाठन के लिए कतई नहीं भेजेंगे।ग्राम प्रधान मनीष सिंह ने एक बार पुनः विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान इसके तरफ आकर्षित किया है ।
रिपोर्ट डाक्टर विनय कुमार सिंह
रिपोर्ट डाक्टर विनय कुमार सिंह
No comments