Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रोडवेज बस ने सपा नेता के वाहन को मारी टक्कर, बाल बाल बचे



बलिया।  समाजवादी पार्टी व बहुजनसमाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी सनातन पाण्डेय से मिलने जा रहे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अजीत मिश्रा रविवार को एक सड़क हादसे में बाल बाल बचे। यह घटना गड़वार थाना क्षेत्र के  इन्दौरपुर चट्टी से पूर्व हुई। 


जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी के नेता एवं योगेन्द्र नाथ मिश्र आई टी आई  विद्यालय के प्रबंधक अजीत मिश्रा रविवार की अलसुबह अपने निजी वाहन से गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय से मिलने उनके गांव पांडेपुर जा रहे थे। श्री मिश्र अभी इन्द्रपुर चट्टी  से कुछ दूर ही पहुंचे थे कि अचानक उनके वाहन के सामने नील गायों का झुंड आ गया। नील गायों को बचाने के लिए श्री मिश्र के ड्राइवर ने वाहन को ब्रेक लगाया। इस दौरान नील गायें तो बच गई, लेकिन  पीछे से आ रही रोडवेज की बस दो सपा नेता के वाहन को  जोरदार टक्कर दे मारी। इस घटना में श्री मिश्र के वाहन का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस दौरान वाहन चालक और उनके समर्थकों समेत सपा नेता को भी चोटें आयीं। मौके पर जुटे लोगों ने उन्हें वहाँ इनसे निकाला और  प्राथमिक उपचार के उपरांत अपने गंतव्य को रवाना हुए।


By-Ajit Ojha

No comments