सड़क पर उतरे अर्धसैनिक बल के जवान, किया फ्लैग मार्च
रसड़ा (बलिया)। पूर्वांचल के पूर्वी छोर पर बसा बलिया जनपद के सातवें व अंतिम चरण के लिए 19 मई को होने वाले लोक सभा के मतदान के लिए सीमा सुरक्षा बल के सैकड़ों जवानों ने गुरुवार की सायं रसड़ा चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह व चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह संग नगर के विभिन्न मार्गों पर फ्लैग मार्च कर लोगों को लोकतंत्र के महापर्व के अन्तिम चरण में लोक सभा चुनाव में निर्भिक होकर मतदान करने का संदेश दिया। कोतवाली के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह व सीटी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह की नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने नगर के मुख्य मार्ग मुंसफी, तिराहा, भगत सिंह तिराहा से होते हुए मालगोदाम रोड, स्टेशन रोड होते हुए हीताकापुरा चौराहे तक फ्लैग मार्च किया। इस दौरान जवानों ने आम जनों से भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
No comments