वोटरों को आज लुभायेंगे ‘माडल’ बूथ
'
बलिया। नगर पंचायत रेवती के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह ने भारतीय लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा सामान्य निर्वाचन मंे नगरवासीयों को निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की है। श्री सिंह ने बताया कि इस बार नगर पंचायत में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह खंगारौत व उपजिलाधिकारी बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग के निर्देशानुसार जूनियर हाई स्कूल स्थित बूथ संख्या-386, 387, 388 व 389 तथा उसी परिसर में स्थापित प्राथमिक विद्यालय शहीद स्मारक के बूथ संख्या-390, 391 व 392 को माडल बूथ बनाया गया है, जहां वोट करने आये मतदाताओं को छाया प्रदान करने हेतु टेन्ट, कुलर, पंखा, आरओ पानी, प्रत्येक बूथ पर जाने के लिए दिशा सूचक, बूथ की जानकारी के लिए कर्मचारियों की तैनाती के अतिरिक्त शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिको के लिए विशेष रूप से व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। माडल बूथ को आकर्षक गेट, गुब्बारा, मतदाता जागरुकता सम्बंधी पोस्टर, सेल्फी कर्नर आदि से आकर्षक सजावट की गई है।
By-Ajit Ojha
बलिया। नगर पंचायत रेवती के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह ने भारतीय लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा सामान्य निर्वाचन मंे नगरवासीयों को निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की है। श्री सिंह ने बताया कि इस बार नगर पंचायत में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह खंगारौत व उपजिलाधिकारी बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग के निर्देशानुसार जूनियर हाई स्कूल स्थित बूथ संख्या-386, 387, 388 व 389 तथा उसी परिसर में स्थापित प्राथमिक विद्यालय शहीद स्मारक के बूथ संख्या-390, 391 व 392 को माडल बूथ बनाया गया है, जहां वोट करने आये मतदाताओं को छाया प्रदान करने हेतु टेन्ट, कुलर, पंखा, आरओ पानी, प्रत्येक बूथ पर जाने के लिए दिशा सूचक, बूथ की जानकारी के लिए कर्मचारियों की तैनाती के अतिरिक्त शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिको के लिए विशेष रूप से व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। माडल बूथ को आकर्षक गेट, गुब्बारा, मतदाता जागरुकता सम्बंधी पोस्टर, सेल्फी कर्नर आदि से आकर्षक सजावट की गई है।
By-Ajit Ojha
No comments