सर्प दंश से युवक की मौत
रेवती/बलिया। स्थानीय थाना अंतर्गत दलछपरा गांव में शुक्रवार को सर्प दंश से एक ब्यक्ति की मौत हो गई। रामईश्वर यादव (45) सुबह घर से सटे भूसा के खोप की साफ सफाई कर रहें थे। इसी बीच पहले से मौजूद सर्प ने उन्हें दंश लिया। परिजन उन्हें आनन-फानन में सी एच सी रेवती पर भर्ती कराये। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे तत्काल बलिया जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में पहुंचने पर चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई ।
रिपोर्ट- अनिल केसरी
No comments