Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

101 मामलों में चार का तहसील दिवस पर हुआ निस्तारण



 सिकन्दरपुर(बलिया) । स्थानीय तहसील के सभागार में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों की काफी भीड़ रही।इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के गांवों के नागरिकों द्वारा विभिन्न मामलों से सम्बंधित 101 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए।प्रस्तुत आवेदनपत्रों में सर्वाधिक 40 चकबन्दी विभाग के थे।जबकि राजस्व विभाग के 20,आपूर्ति  के 8 एवं विद्युत विभाग के 8 मामलों सहित  बाकी अन्य विभागों के थे।प्रस्तुत आवेदनपत्रों पर चर्चा के बाद उनमें से मात्र 4 को ही मौके पर निस्तारित किया जा सका।जबकि बाकी आवेदनपत्रों को त्वरित निस्तारण के निर्देश के साथ सम्बन्धित विभागों के सुपुर्द कर दिया गया।अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि समाधान दिवसों में पड़े मामलों के त्वरित एवं सही निस्तारण में ही उनके आयोजन की सार्थकता है।साथ ही इससे शासनिक मंशा की  भी पूर्ति होगी।इस अवसर पर तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी पवन कुमार सिंह,एस एच ओ राम सिंह सहित तहसील के सभी कानूनगो व लेखपाल मौजूद रहे।


By-Sk Sharma

No comments