Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महागठबंधन में दरार : बोलीं मायावती, यादवों का वोट नहीं मिला

लखनऊ। आम चुनाव के नतीजों के बाद विपक्षी दलों में बौखलाहट है। बीएसपी की समीक्षा बैठक से जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक एसपी-बीएसपी के बीच गठबंधन के जारी रहने पर सवाल खड़े हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि बीएसपी मुखिया मायावती ने कहा कि यूपी में यादवों का वोट नहीं मिला। इसके साथ ही जाटों का भी वोट नहीं मिला। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव की वजह से यादव वोटों में बंटवार हुआ जिसका नुकसान उठाना पड़ा।

यही नहीं बताया जा रहा है कि उन्होंने 11 विधानसभा में होने वाले उप चुनाव में अकेले जाने का फैसला किया है। बीएसपी मुखिया ने कहा कि नतीजों से साफ है कि अगर उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ी होती तो नतीजे कुछ और होते। अब जबकि चुनावी नतीजा सामने है तो ये अच्छा है कि हम अकेले ही चुनाव लड़ें।

No comments