आंधी की चपेट में आकर दो मासूम संग छह जख्मी
मुरलीछपरा/बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के गड़ेरिया निवासी वीरेंद्र राय (60)बुधवार को लगभग दो बजेअपने घर के बगल स्थित आम के पेड़ के पास खड़े थे कि तेज आई आंधी से पेड़ का डाली टूट कर पैर पर गिर गया ,जिससे उनका पैर टूट गया।परिजन आनन फानन में उन्हें 108 नंबर की गाड़ी से सी एच सी सोनबरसा ले गए जहाँ उनका इलाज हुआ।
वही क्षेत्र के नरदरा गांव निवासी शैलेन्द्र गोड़ पुत्र स्वर्गीय चतुरी गोड़ अपने पत्नी दुलेश्वरी देवी अपने दो बच्चों के संग अपने घर के रिहायसी मड़ई में थे बैठा था कि तेज आंधी से मड़ई गिर गई जिससे परिवार सहित मड़ई में दब गया बाद में चीखने चिल्लाने पर लोगों ने निकाला । वही दामोदर पुर निवासी हरेंद्र राम उनकी पत्नी लखपतिया देवी अपने करकट में बैठी थी कि तेज हवा ने करकट उड़ा दी और टाट गिर गया जिससे पति पत्नी दोनों घायल हो गए।
रिपोर्ट विद्या भूषण चौबे


No comments