Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फेल हुआ रेलवे का सिग्नल सिस्टम, परिचालन रहा ठप्प


बैरिया/बलिया। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन का सिग्नल फेलुओर होने के कारण छपरा-बलिया रूट की रेल यातायात घण्टो प्रभावित रही। सुरेमनपुर में 2562 डाउन सैनानी सुपरफास्ट आधे घण्टे तो 55013 अप छपरा-वाराणसी पैसेंजर एक घटे तक खड़ी रही।जबकी 15231 अप गोंदिया एक्सप्रेस को भी 35 मिनट तक रुकना पड़ा।सभी ट्रेनों को मेमो के सहारे चलाया गया।
सुरेमनपुर में 2562 डाउन सैनानी सुपरफास्ट ट्रेन को धुकते ही अचानक केबिन का रूट ड्राप होना बन्द हो गया।केबिन मैन की माने तो ट्रेनों के प्रस्थान करते ही अपने आप दूसरा लाइन बनकर तैयार हो जाता है लेकिन तीन नम्बर लाइन पर सैनानी सुपरफास्ट खड़ी हुई लेकिन दूसरा लाइन नही बना और सिंगनल फेलुआर हो गयी।जिससे केबिन मैन के द्वारा प्वाइंट सेट एंड लॉक किया गया इसके बाद मेमो के द्वारा ट्रेनों को रवाना किया गया।हलाकि इसके बावजूद रेलरूट पूरी को दुरुस्त नहीं किया जा सका।सिंगनल फेलुआर होने के कारण सुरेमनपुर स्टेशन के पश्चिमी केबिन का गेट भी एक घण्टे तक लॉक हो गया,जिससे केबिन के दोनो तरफ छोटे-बड़े वाहनों की कतार लग गयी।इसकी सूचना स्टेशन मास्टर शैलेश कुमार ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर को दिया।सूचना पर पहुचे ईसीएम उमेश कुमार व अन्य इंजीनियर समाचार लिखे जाने तक रेलरूट को ठीक करने की प्रयास में लगे रहे।इस बाबत स्टेशन मास्टर टीएन यादव ने कहा कि सैनानी सुपरफास्ट को धुकते ही सिंगनल फेलुआर हो गयी,ट्रेनों का परिचालन मेमो के द्वारा की जा रही है।

रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments