Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डीएम के निरीक्षण में सात में से पाँच अधिकारी हुए फेल, रोका वेतन



बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत में गुरुवार को सात जिला स्तरीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार अधिकारी सुबह 9 से 11 बजे तक जनसुनवाई में बैठ रहे हैं या नहीं। इसमें पांच अधिकारी फेल साबित हुए । निरीक्षण के दौरान नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत रमेश कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा, जल निगम के अधिशासी अधिकारी निर्माण खंड कायम हुसैन गैरहाजिर मिले। डीएसओ कृष्ण गोपाल पांडे और जल निगम द्वितीय प्रकल्प खंड के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ही उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। साथ ही कहा है कि अवरुद्ध वेतन तभी बहाल किया जाएगा जब ये सभी अधिकारी अगले आकस्मिक निरीक्षण पर उपस्थित पाए जाएंगे। वहीं मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया है कि इन अधिकारियों को भविष्य के लिए कठोर चेतावनी निर्गत कर उनकी सेवा पुस्तिका में प्रविष्टि सुनिश्चित कराई जाए।

By-Ajit Ojha

No comments