Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिला प्रशासन की विफलता पर नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज



- कहा, समस्याओं के समाधान को हो त्वरित कारवाई
     
        बलिया। बीते एक सप्ताह से जनपद भर में तेज हवा के साथ हुई बारिश से हुई भारी तबाही पर नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने जिला प्रशासन से चहुंओर जल जमाव और बिजली की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। जिला प्रशासन की विफलता की ओर इशारा करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद जनपदवासियों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया। नेता प्रतिपक्ष ने रविवार को दूरभाष पर बताया कि वर्षों बाद इस तरह की बरसात से न सिर्फ मुझे बल्कि किसानों को भी खुशी है। परन्तु जो लोग धान की रोपाई किये हैं, उनके लिये थोड़ी चिंता का विषय है। जिला प्रशासन विशेष रूप से जहाँ भी शहरों व नगर पंचायतों में जल जमाव हुआ है। वहां पानी के निकास की त्वरित व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि तेज हवा के साथ बारिश होने से जिस जिन क्षेत्रो में बिजली की समस्या आई है, उससे भी आम जन को राहत दिलाया जाय। बिजली की व्यवस्था अधिक कर्मचारियों को लगाकर ठीक कराया जाय। टूटे हुए खम्भों को तत्काल ठीक कराया जाय ताकि लोगों पानी व बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से मिल सके। अंधेरे से निकलकर लोग उजाला में रह सकें। कहा कि जनपद के दक्षिणी तरफ गंगा नदी है तो उत्तरी तरफ घाघरा नदी स्थित है। दोनों नदियों के बाढ़ से हमेशा जनपद में दोनों तरफ बाढ़ की स्थिति बनी रहती है। इसलिये आमजन के जो बाढ़ से राहत पर भी जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट हो। उन्होंने कहा कि ककरघट्टा में पिछली बार की तरह ही इस बार गाँव को बचाया जाए। कहा कि लोगों की भरपूर मदद की जाय।  कटान वाले क्षेत्र जैसे घाघरा का ककरघट्टा, नवका गाँव, गिलासगढ़, गंगा का अठगांवा व भसौता आदि गाँवों को कटान से बचाया जाय।


By-Ajit Ojha

No comments