विद्युत कर्मियों के उपचार के लिए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, अफरातफरी
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा तहसील क्षेत्र के टीकादेवरी पावर हाउस परिसर में बिजली आपूर्ति ठीक करते समय करंट लगने से झुलसे दो संविदा लाइनमैनों को समुचित चिकित्सा मुहैया कराने की मांग को लेकर सोमवार को अचानक गांव के सैकड़ों ग्रामीण राजधानी मार्ग सड़क पर उतर गए और उन्होंने दोपहर लगभग एक बजे बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग के कोटवारी मोड़ पर सड़क जाम कर कुछ देर के लिए आवागमन ठप्प कर दिया। जाम का नेतृत्व कर रहे सुरेश राम, वसीम अहमद, आेमप्रकाश, सत्येंद्र प्रसाद, तारकेश्वर प्रसाद ठाकुर आदि ने नारे लगाते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। चक्का जाम होने के वजह से कुछ ही देर में दोनों तरफ गाडियां लग गई। आनन- फानन में एसडीएम बीके जैन, क्षेत्राधिकारी केपी सिंह, प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय सहित चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह, सीटी इन्चार्ज सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को शांत करने के पश्चात उनके द्वारा सहायक अभियंता विद्युत वितरण उपखंड तृतीय के नाम पत्रक प्राप्त किया तथा ग्रामीणों को कार्य के दौरान झुलसे लाइनमैनों को समुचित इलाज की व्यवस्था कराये जाने के आश्वासन के बाद चक्का जाम स्थगित कर दिया गया। गौरतलब है कि संविदा कर्मी लाइनमैन हरिशंकर ठाकुर व राजकुमार यादव पावर हाउस पर काम करते समय करंट से बूरी तरह झुलस गए थे जिन्हें गंभीर हालत में एक को बलिया तथा दूसरे को वाराणसी भेजा गया है।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
No comments