दो बाईकों की टक्कर में तीन घायल
रेवती (बलिया) रेवती सहतवार मार्ग के विद्युत उपकेंद्र रेवती के समीप गुरुवार की देर सायं ओभर टेक के प्रयास में दो बाईकों की टक्कर में तीन बाईक सवार घायल हो गए।
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के डूहिया केवरा निवासी 35 वर्षीय राजेश वर्मा अपने पिता 60 वर्षीय श्याम नारायण वर्मा के साथ रेवती बाजार से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान बैरिया निवासी 30 वर्षीय चंदन वर्मा बाईक से सहतवार जा रहे थे। ओभर टेक के प्रयास में चंदन की बाईक राजेश वर्मा से टकरा गई। बाईक पलटने से तीनो घायल हो गए। आस पास के लोगों द्वारा तीनों को सीएचसी रेवती पर उपचार कराया गया।
पुनीत केशरी


No comments