शौच करने गए 6 वर्षीय बालक की गढ़े में डूबने से हुई मौत
रेवती (बलिया) क्षेत्र के गायघाट गांव निवासी सलाउद्दीन के छ वर्षीय बालक लाली की गड्ढ़े के पानी में डूबने से मौत हो गई।
लाली पड़ोस के हम उम्र बालक इरशाद के साथ शुक्रवार को 12 बजे दिन में घर से 100 मीटर की दुरी पर स्थित गड्ढ़े के समीप शौच करने गया था। इसी बीच अचानक पैर फिसलने से गड्ढ़े के पानी में डूब गया। उसको डूबता देख साथ गया बालक दौड़ते हुए घर आया व स्वजनों को लाली के डूबने की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन गड्ढ़े के पास पहुंचे तथा बालक को पानी से बाहर निकाल कर उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती लाएं। ओपीडी में मौजूद डॉ धर्मराज द्वारा बालक की जांच के पश्चात मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक बालक के स्वजनों में मातम छा गया। मृतक बालक से छोटा 4 वर्ष का आशिक तथा एक वर्षीय एक बालक, कुल तीन भाई हैं। बालक के पिता गांव में ही मजदूरी का कार्य करते हैं। घटना के बाद बालक की मां समीना का रोते रोते बुरा हाल है।
पुनीत केशरी


No comments