अधिशासी अधिकारी द्वारा जरूरतमंदों में कम्बल वितरित
रेवती (बलिया) क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं सर्द पछुवा हवाओं के बहने से सामान्य जन जीवन प्रभावित हो रहा है। ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित वृद्ध वर्ग है।
गुरुवार को नगर पंचायत रेवती के कार्यालय परिसर में अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम द्वारा नगर के 50 वृद्ध तथा जरूरतमंद महिलाओं एवं पुरुषों में कम्बल वितरित किया गया।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि ठंड से राहत प्रदान किए जाने हेतु नगर के सार्वजनिक, प्रमुख स्थलों, हॉस्पिटल, थाना, बस स्टैंड, बाजार आदि जगहों पर नियमित रूप से अलाव जलवाया जा रहा है।
इस अवसर पर सभासद राम प्रसन्न चौहान, मुन्ना रावत, लिपिक राधेश्याम वर्मा, वसीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी आदि उपस्थित रहे।
पुनीत केशरी


No comments