जाम के झाम से हलकान हो रहे नगरवासी
रेवती (बलिया)। थाना और बड़ी बाजार के रास्ते बीजगोदाम होकर टीएस बंधा जाने वाले संपर्क मार्ग पर दिन में कई बार जाम लगने से राहगीरों , महिलाओं सहित स्कूली बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। थाना से बड़ी बाजार होकर गुदरी बाजार के दतहां तिराहा तक सिंगल रास्ता है । नगर का मुख्य निकास मार्ग होने से हर समय गाड़ीयों का आना जाना लगा रहता है । बीच-बीच में ट्रक व ट्रैक्टर के प्रवेश करते ही जाम लग जाती है । सड़क के दोनों तरफ बाईक खड़ी कर घंटो बाजार हाट करने वालों से पैदल आने जाने वाले भी हलकान रहते है । नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण के नाम पर पटरी दुकानदारों से रास्ता खाली करवा दिया गया है । पुलिस द्वारा भी दफा 34 के तहत पटरी दुकानदारों को प्रति महिने नोटिस जारी किया जा रहा । व्यवसायों का कहना है कि जब तक सड़क के किनारे बाईक खड़ी करने वालों के खिलाफ़ भी साथ साथ अभियान नहीं चलाया जायेगा, तब तक नगर को जाम से मुक्ति मिलना संभव नही हो पायेया ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments