ट्रक में घुसी बाइक, एक की मौत
सिकंदरपुर, बलिया। बेल्थरा मार्ग के रानीपार मोड़ के सामने पहले से खड़े ट्रक में पीछे से तेज गति से जा रहे बाइक सवार दो युवक टकरा गए। जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया।
थाना क्षेत्र के चांड़ी गांव निवासी अनिरुद्ध राजभर (32) पुत्र पूर्णमासी राजभर व राम बचन राजभर (30) पुत्र इंद्रदेव राजभर गुरुवार की देर शाम मनियर से अपने रिश्तेदारी से होकर वापस घर जा रहे थे। की रानीपार मोड़ के समीप पहले से ही खड़े ट्रक में उनकी बाइक जाकर घुस गई। जिससे रामबचन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अनिरुद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल घायल को टैंपू में लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जबकि सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। वहीं पहले से खड़े ट्रक का चालक दुर्घटना के बाद लेकर फरार हो गया।
By-SK Sharma
थाना क्षेत्र के चांड़ी गांव निवासी अनिरुद्ध राजभर (32) पुत्र पूर्णमासी राजभर व राम बचन राजभर (30) पुत्र इंद्रदेव राजभर गुरुवार की देर शाम मनियर से अपने रिश्तेदारी से होकर वापस घर जा रहे थे। की रानीपार मोड़ के समीप पहले से ही खड़े ट्रक में उनकी बाइक जाकर घुस गई। जिससे रामबचन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अनिरुद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल घायल को टैंपू में लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जबकि सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। वहीं पहले से खड़े ट्रक का चालक दुर्घटना के बाद लेकर फरार हो गया।
By-SK Sharma


No comments