अचेतावस्था में मिला खेत में काम करने गया युवक
सिकंदरपुर,बलिया । खेत में काम करते समय जहरीले जंतु के काटने से एक व्यक्ति अचेत हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। थाना क्षेत्र के बिहरा गांव निवासी गोविंद(25) बुधवार को खेत में कोई काम कर रहा था, तभी किसी जहरीले जंतु में उसे काट लिया। जिससे वह वहीं पर गिरकर अचेत हो गया तथा उसका शरीर नीला पड़ने लगा। समीप ही काम कर रहा कोई व्यक्ति तत्काल उसके परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
By-SK Sharma


No comments