सनबीम में सजी पुलिस की पाठशाल, एसडीएम ने लिया क्लास
बलिया। मंगलवार को सनबीम स्कूल, अगरसण्डा में पुलिस द्वारा बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को आत्मसुरक्षा, यौन उत्पीड़न, यौन शोषण एवं छेड़-छाड़ की स्थिति में वीमेन पावर हेल्पलाईन नं0 1090, महिला हेल्पलाईन नं0 181 और चाईल्ड हेल्पलाईन नं01098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
बतौर मुख्य अतिथि एस0डी0एम0 सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि उ0प्र0 की सरकार महिला सुरक्षा के प्रति अत्यंत गंभीर व संवेदनशील है। जिसके परिणाम स्वरूप आयोजित ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा जागरूकता बढ़ाई जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक सदर अवधेश चौधरी ने विभिन्न तरकीबों व हेल्पलाईन नंबरों की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। फेफना एस0एच0ओ0 शशिमौलि पांडेय व महिला थाना एस0ओ0 नीलोफर बानों ने इन हेल्पलाईनों पर दी जाने वाली सूचना पर की जाने वाली पुलिस कार्यवाही का विस्तृत वर्णन किया।
छात्राओं द्वारा प्रस्तुत बालिका जागरूकता से संबंधित एकांकी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। अतिथियों का स्वागत तिलक एवं पुष्प गुच्छ द्वारा विद्यालय के निदेशक डॉ0 कुँवर अरूण सिंह व प्रधानाचार्या सीमा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, सचिव अरूण कुमार सिंह ने विद्यालय प्रषासन के इस संवेदनषील प्रयास की सराहना की।
By-Ajit Ojha




No comments