चोरी चुपे खनन में लगे तीन ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने किया सीज
मनियर, बलिया। मनियर पुलिस ने नदी के किनारे खनन में लगे तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त किया एवं उनके विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। इसके पूर्व भी ट्रैक्टर ट्राली मनियर पुलिस द्वारा सीज की करवाई किया गया था। इसके बावजूद भी बालू एवं मिट्टी खनन का का कार्य बदस्तूर जारी था। खनन के चलते नदी का स्वरूप बदलना आम बात है। खनन के चलते बाढ़ का खतरा का दंश भी ग्रामीण झेल रहे हैं जो आम जनता के लिए खतरनाक बना हुआ है। इस मामले में थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तीन ट्रैक्टर एवं ट्राली पकड़े गए ।ट्रैक्टर एवं उनकी ट्रालियों को सीज किया गया है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया मान नहीं रहे थे जिसके वजह से यह कार्रवाई करनी पड़ी।
मनु तिवारी


No comments