नव कुंडीय गायत्री महायज्ञ व पावन पुराण कथा के निमित्त निकली कलश यात्रा,भक्तिमय हुआ वातावरण
गड़वार(बलिया) अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज,हरिद्वार के तत्वावधान में तथा गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट,बलिया द्वारा बड़सरी गांव में आयोजित चार दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा के निम्मित
यज्ञ मंडप से कलश यात्रा निकाली गई। पारंपरिक परिधान में सुसज्जित महिलाओं द्वारा सिर पर मंगल कलश धारण कर तथा गायत्री मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों के साथ यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करती हुई आगे बढ़ी। यात्रा शिव मंदिर पहुंची, जहाँ विधिवत पूजन-अर्चन के उपरांत पुनःयज्ञ स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।उषा सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर यज्ञ अभियान के प्रभारी शिवकुमार उपाध्याय, गंगासागर यादव,घनश्याम कर्मयोगी,अंजनी वर्मा,गौतम सिंह, विमल कुमार गुप्ता, दिव्यानंद,शंकर चौहान,मनभावन प्रसाद,हरिशंकर प्रसाद,मनोज यादव,रेनू सिंह, मंजू देवी,जयंती देवी,जयंती देवी आदि उपस्थित रहे।संचालन मुख्य प्रबंध ट्रस्टी अनिल श्रीवास्तव ने किया।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments