ट्रेन से धक्का लगने से 38 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत
रेवती (बलिया) रेवती सहतवार रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से धक्का लगने से मंगलवार को 38 वर्षीय श्रीभगवान चौहान निवासी गांव घघरौली विसुनपुरा की मौत हो गई।
श्रीभगवान गांव से सटे रेलवे लाइन को क्रास कर दक्षिण खेत देखने जा रहे थे। अभी उत्तरी ट्रैक को पार कर ही रहे थे कि सहतवार से रेवती आ रहीं पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तथा रेवती से सहतवार जा रही मालगाड़ी आ गई। इसी दौरान अचानक ट्रेन से धक्का लगने से ट्रैक के किनारे गिर पड़े तथा मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना लगते ही घटना स्थल पर गांव वालों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची रेवती पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। मृतक की माता राधिका देवी तथा पत्नी फूलमती का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक के 10 वर्षीय अशीष एक पुत्र तथा 8 वर्षीय पुत्री अनुष्का है।
पुनीत केशरी


No comments