Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

टिकट की दलाली करते आरपीएफ के हत्थे चढ़ा युवक



रसड़ा (बलिया)। इंदारा फेफना रेल प्रखण्ड अन्तर्गत रसड़ा रेलवे स्टेशन तत्काल टिकट के शिकायत पर चौकी प्रभारी आनंद कुमार सिंह कांस्टेबल  संजय कुमार सिंह रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ  गश्त व PRS निगरानी में लगा था। तभी मुखबिरों द्वारा सूचना मिला की एक व्यक्ति रसडा आरक्षण खिडकी पर लाइन मे लगा है। उसके द्वारा टिकट का अवैध कारोबार किया जाता है। दोनों लोग पहुंच कर मुखबिर के निशानदेही पर छुप कर निगरानी करने लगे जैसे ही टिकट बनने के बाद उक्त युवक से पूछताछ किया तो उसके द्वारा बताया गया कि मैं रेलवे खिडकी से आरक्षण टिकट किसी अन्य के नाम से बनवाकर पांच सौ रूपए से एक हजार रुपया अधिक लेकर बेच देता हूं फिर नाम पता पूछने पर अपना नाम संजय पुत्र बेचू वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी बहादुरपुर थाना  कोतवाली बलिया जिला बलिया बतलाया तथा उसके पास से एक तत्काल टिकट  तथा तीन भरा हुआ आरक्षण फार्म तीन आधार व तीन एटीएम कार्ड  बरामद हुआ। उक्त आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल  कब्ज़ा में लेकर  उक्त के बिरूद बलिया रेसुब पर  मुअस 639/19 u/s 143 ra s/v संजय पजींकृत हुआ मामले की जांच उपनिरीक्षक आनंद सिंह द्वारा की जायेगी।
वहीं रसड़ा आरक्षण तत्काल खिड़की पर आरपीएफ की कार्रवाई से गरीबों में खुशी का माहौल देखा गया । अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता को दूरभाष पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय सिंह से बातचीत में बतलाया कि आरक्षण तत्काल टिकट खिड़की पर अभियान ऐसे ही चलता रहेगा ।


रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments