उफान पर घाघरा, सकते में तटवर्ती लोग
सिकंदरपुर, बलिया। इन दिनों घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ाव पर है। हालांकि फिलहाल यह बढ़ाव नदी के पेटे में हो रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नदी के जलस्तर में बढ़ाव पिछले दिनों से लगातार हो रही मानसूनी बरसात की वजह से है। घाघरा के जलस्तर में बुधवार शाम 5:00 बजे से गुरुवार सुबह 8:00 बजे के बीच 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि अब बढ़ाव शाम तक कुछ कम हुआ था, लेकिन शाम के बाद या बढ़ाव फिर शुरू हो गया। अगले 24 घंटे में जलस्तर में वृद्धि की संभावना है। बरसात के साथ नदी के जलस्तर के बढ़ने से किसानों की धड़कनें भी बढ़ने लगी है। सबसे ज्यादा चिंता दिया रे के तटवर्ती गांवों के लोगों को है।
By-Sk Sharma


No comments