अधेड़ की मौत पर परिजनों ने काटा बवाल, जुटीकई थानों की पुलिस
बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर गांव निवासी आगरहित राजभर 40 वर्ष,रोशन राजभर पुत्रगण् स्वर्गीय जगदेव ठाकुर की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अगरहित और उसके छोटे भाई रोशन से उसके ही दो अन्य भाइयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर गत 6 जुलाई को प्रातःआमने सामने आगये,औरदोनो तरफ से लाठी डंडे चलने लगे,जिसमेँ आशादेवी45वर्ष,लीलावती देवी48वर्ष,राकेश19वर्ष दूसरे पक्ष से मोतीदेवी एंव अन्य
घायल हो गये। थाना पुलिस ने शांति भंग कि आशंका में घायल आग्रहित और रोशन को थाने लेकर चली आई घटना के 2 दिन बाद निजी मुचलके पर उसे छोड़ दिया गया।जैसे ही वह अपने घर पहुंचा कुछ ही देर में उसे खून की उल्टी होने लगी परिजन उसे जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया जहां बुधवार की दोपहर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि घटना के 2 दिन तक थाना पुलिस ने उसे और उसके छोटे भाई रोशन को थाने में बंद रखा जहां छोटे भाई रोशन केद्वारा बार-बार थानाध्यक्ष से भाई के पेट में दर्द की शिकायत करने के बावजूद उसे उपचार है जिला चिकित्सालय नहीं भेजा गया। जमानत होने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ते हुए देख कर परिजनों ने उसे अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया जहां उसकी बुधवार की दोपहर मौत हो गई। परिजनों ने थानाध्यक्ष सहित थाने की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की पुलिस अधीक्षक से मांग की है।
रिपोर्ट मुशीर जैदी


No comments