थमने का नाम नहीं ले रहा बछड़ों की मौत का सिलसिला
- शव को दफनाने जा रहे कर्मचारियों को ग्रामीणों ने घेरा, दिया धरना
मनियर/ बलिया। नगर पंचायत मनियर द्वारा गौराबगही स्थित मठिया में बने गौशाला में रखे गए अवारा पशुओं के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पूर्व में हुए चार बछड़ों की मौत के उपरांत मंगलवार को गौशाला में एक और बछड़े की मौत हो गई। हद तो तब हो गयी जब उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दिये बगैर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने साक्ष्य छुपाने की नीयत से मृत बछड़े के शव को ठिकाने लगाने को ले जा रहे थे। इसकी भनक लगने पर ग्रामीणों व सभासदों ने विशुनपुरा गांव के पास घेर कर मनियर बस स्टैंड पर लाये व बछड़े के शव को रख कर उच्च अधिकारियों के अाने व सही पीएम रिपोर्ट कराने तथा बिना सूचना दिये बछड़े के शव को ठिकाने लगाने वाले कर्मचारी पर कारवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। सुचना पर पहुचे डिप्टी सीविओ डॉ एसके बैस के निष्पक्ष काम करने के अश्वासन पर धारना समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार गौराबगही स्थित मठिया में चार बछड़े की पहले ही मौत हो चुकी वहीं मंगलवार को गौशाला में फिर पांचवें बछड़े की मौत हो गई। इधर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने मरे बछड़े को बिना उच्च अधिकारियों को सूचना दिये ट्रैक्टर टाली पर लादकर ठिकाने लगाने के लिए बछड़े को लेकर ले जा रहे थे। यह जानकारी होने पर ग्रामीणों ने सभासदों की मदद से गाड़ी को विशुनपुरा गावं के पास रोक लिया। ग्रामीणों व सभासदों का अारोप था कि ;मरे बछड़े को बिना पोस्टमार्टम कराये व विना उच्च अधिकारियों को सूचना दिये बिना शव को ठिकाने लगाने के लिए ले जाया जा रहा था। वहीं नगर पंचायत कर्मचारियों को कहना था कि पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाया जा रहा था । ग्रामीणों व सभासदों ने गाड़ी सहित बछड़े को लाकर मनियर बस स्टैंड पर रखकर उच्च अधिकारियों के आने तक धरने पर बैठे गये। पांचवें बछड़े की मौत की जानकारी के बावत पूछे जाने पर नगर पंचायत के ईओ मणि मंझरी राय व एसडीएम बाँसडीह अन्न पूर्णा गर्ग ने अनभिज्ञता जाहिर की। वहीं बस स्टैंड पर चल रहे धरने की सूचना के तीन घंटे बाद पहुंचे डीप्टी सीवीओ डॉ.एसके बैस के सही रिपोर्ट लगाने के अश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। तब जाकर डाक्टरों की टीम डीप्टी सीविओ मनोज कुमार रावत, डॉ.लाल बहादुर,डॉ संजय राय व डा. प्रेम शंकर सिंह की टीम ने पीएम रिपोर्ट तैयार करने के लिए ले गयी। धरने पर बैठने वालो में युवा नेता गोपाल जी, अमरेन्द्र सिंह, विनय कुमार सिंह, गिरजा राय, धन जी प्रजापति, इफतेखार खान, भूलू यादव, रविन्द्र हटटी कंचन सिंह, प्रकाश कुमार सिंह, अमर नाथ तिवारी, विजय पाठक, सतीश सिंह, राजेश सिंह, टुनटुन सिंह हरिन्दर सिंह, मदन बारी, अश्विन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments