शोभनाथ हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
सहतवार ( बलिया) । सहतवार पुलिस ने ग्राम सभा नैना में रविवार को हुयी मारपीट के घटना के बाद हुयी मौत के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है।
ज्ञात हो कि ग्राम सभा नैना में रविवार को दिन में पैसा माँगने को लेकर मारपीट हुयी थी, जिसमें दुकानदार शोभनाथ पासवान गम्भीर रुप से घायल हो गया था। जिसका ईलाज के दौरान शाम को बलिया हास्पिटल में मौत हो गयी। लड़के के पिता भृगुनाथ पासवान की तहरीर पर सहतवार पुलिस ने पाँच लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरु कर दी थी। तभी सोमवार को सहतवार पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली कि नैना मे हुयी मारपीट की घटना का एक आरोपी कही जाने के लिए भोपतपुर चट्टी के पास खड़ा है। सहतवार पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक को भोपतपुर चट्टी के पास से पकड़कर सहतवार थाने ले आयी। पुछताछ करने पर युवक ने अपना नाम अमित कुमार सिंह पुत्र विजेन्द्र सिंह बनरही थाना सुखपुरा निवासी बताया। जिसे सहतवार पुलिस ने गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओ में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट- श्रीकांत चौबे


No comments