Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लोक वाटिका में पर्यावरण संरक्षण पर हुआ मंथन



रतसर (बलिया)। युवा साहित्य निकुंज संस्था के तत्वाधान में रविवार को रतसर खूर्द के लोक वाटिका में "पर्यावरण संतुलन" विषयक गोष्ठी का आयोजन गोपाल जी पाण्डेय" निर्भय" की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि राजकीय कुष्ठ कर्मचारी संघ के जिला मन्त्री शम्भुनाथ सिंह ने  लोंगो को संबोधित करते हुए कहा कि पौधारोपण होने से आर्थिक एवं पर्यावरण के लाभ सामने आते है। पर्यावरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि पौधारोपण का जलवायु परिवर्तन में योगदान व कृषि तापक्रम अतिवृष्टि, अनावृष्टि के पौधों द्वारा नियन्त्रण की प्रक्रिया होती है तथा जलवायु परिवर्तन से वातावरण स्वस्थ रहता है। इसी क्रम में दयाशंकर गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण पर दृढ इच्छाशक्ति के साथ कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि हमारे भारतीय संविधान में सिर्फ मौलिक अधिकारों का ही उल्लेख नही है, बल्कि उसके साथ मौलिक कर्तव्यों का भी उल्लेख है जिसमें सातवां कर्तव्य के रूप में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन बताया गया है। कार्यक्रम व्यवस्थापक धनेश पाण्डेय ने कहा कि लोग मंच पर व्याख्यान तो देते है लेकिन इस विषय पर कार्य करना नही चाहते। इस अवसर पर शिवसागर सिंह, भरत गुप्ता, निजामुदीन आदि लोगो ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव चौबे एवं संचालन धनेश पाण्डेय ने की।

रिपोर्ट धनेश पांडेय

No comments