Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो लाउडस्पीकर से ज्यादा बजाया तो सख्ती से निपटेगा प्रशासन



रसड़ा (बलिया) । वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में दर्ज रसड़ा के एेतिहासिक श्रीराम लीला, दुर्गा पूजा एवं दशहरा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रशासन द्वारा पूजा कमेटियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए। आईएएस उपजिलाधिकारी विपिन जैन ने दुर्गा समितियों, मेला कमेटी से परंपरा के अनुसार शांति पूर्वक इस पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराने का आग्रह किया। साथ ही साथ उन्होंने मेले व दशहरा में उमड़ने वाली लाखों की भीड़ को बुनियादी सुविधाएं जैसे पेयजल, प्रकाश, सुरक्षा आदि को बेहतरी ढंग से निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने समितयों द्वारा  दो लाउडस्पीकर लगाने का अनुरोध किया।
  साथ ही चेतावनी दिया कि डीजे बजाने को लेकर प्रशासन पहले से ही चेतावनी जारी कर चुका है।  बावजूद इसके डीजे बजाया गया तो नियमानुसार प्रशासन सख्ती से निपटेगा। नगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने एेतिहासिक मेला व दुर्गा पूजा को देखते हुए पूरे नगरपालिका क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल, पर्याप्त प्रकाश सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं दिलाये जाने का आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय ने कमेटियों से शांति पूर्वक पूजा अर्चन करने तथा नियत स्थान पर ही प्रतिमाआें का विसर्जन करने का आग्रह करते हुए सभी से शांति की अपील की। बैठक में सीटी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, एसआई धर्मेंद्र कुमार सहित बैठक में त्रिलोकी सोनी, राजकुमार गुप्ता, गोपाल जी सोनी, अंजनी तिवारी, वकील अंसारी, राजकुमार गुप्ता व सभी सम्मानित पत्रकार भी  मौजूद रहे।  

  रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments