Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कुपोषण से जंग को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाली रैली



- एसडीएम अन्नपूर्णा गर्ग ने किया रवाना


मनियर, बलिया। पोषण माह मिशन को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से गुरुवार को क्षेत्र पंचायत कार्यालय मनियर के प्रांगण में अाँगनबाडी कार्यकत्रियों मनियर के द्वारा पोषण रथ रैली निकाली गई। जिसे मुख्य अतिथि एसडीएम बाँसडीह अन्न पूर्णा गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीडीपीओ मनियर पूनम सिंह ने माला पहना कर व कार्यकत्रियों ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत एसडीएम ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार हर गावं में भ्रमण कर हर घर में अलख जगाकर कुपोषण मुक्त भारत बनाना ही हमारा लक्ष है। 


पोषण रथ रैली को पुरे मनियर में भ्रमण कराया गया।भ्रमण के दौरान कार्यकत्रीयो ने तख्तीयो पर लिखे गए स्लोगन जाने कुपोषण के दुष्परिणाम, जागरूक हो दे अपना योगदान। कुपोषण को दूर भगाओं, जरूरत मन्द को भोजन पहुंचाओं।  भरपेट भोजन नहीं मिलने का परिणाम, कुपोषण का है यह आयाम। स्वस्थ ही असली सोना है, जो स्वस्थ नहीं उसे जीवन भर रोना है। बलिया ने यह ठाना है, कुपोषण को भगाना है...। आदि नारों के साथ पूरे क्षेत्र में जागरूकता फैलायी। रैली बाल विकास परियोजना कार्यालय मनियर पर आकर समाप्त हो गयी। रैली के दौरान बीडीओ मनियर विजय शंकर, डॉ अब्बुतलहा, अर्चना गुप्ता, उषा देवी, ग्राम प्रधान रामदेव यादव, समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही ।


रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments