बीएसएनएल की आंख मिचौली से उपभोक्ता अजीज
रसड़ा (बलिया) । रसड़ा ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांवों सहित ग्रामीण अंचलों मे इन दिनों उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कभी अपनी शान समझने वाला उपभोक्ता इन दिनों बीएसएनएल नेटवर्क सेवा महीनो से ध्वस्त होकर रह गयी है वहीं सरकारी तो सरकारी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी जैसे बोडाफोन आईडिया, एयरटेल, जियो फोन के उपभोक्ताओ को मोबाईल सेवायें देने वाली कंपनियां भी नेटवर्क से आमजन को परेशान कर रही है।
हालात इन दिनों यह है कि मोबाईल धारक बेहतर नेटवर्क के लिये 3G 4G नेटवर्क देने का दावा करने वाली तमाम प्राईवेट कंपनियां उपभोक्ताओं के विश्वास के साथ खिलवाड़ कर रही है सर्वाधिक परेशानी शाम से लेकर रात तक हो रही है। इसे विडंबना है कि जब प्राईवेट कंपनियो के ट्रोल नंबरो पर शिकायत दर्ज कराने के लिए फोन मिलाया जाता तो अधिकतर काल रिसीव के लिए महिलाएं ही रिसीव करतीं हैं शिकायत करने पर उधर से यहीं आवाज आती है आपका शिकायत दर्ज कर लिया गया बात करने के लिए धन्यवाद जबकि ग्रामीण इलाके मे विभिन्न कंपनियों का कुकुरमुत्ता के जैसा टावर लगाये है पर नेटवर्क सुधरने का नाम नही ले रहा है।क्षेत्रीय मोबाइल उपभोक्ताओं ने सम्बंधित उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि मोबाईल टावर नेटवर्किंग व्यवस्था को सुधारने की कृपा करें।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
No comments