Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जीत के लिए उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत, समर्थक कर रहे दमखम का प्रदर्शन



सिकन्दरपुर, बलिया। छात्रसंघ चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने पूरी ताकत झोंक दी है। 29 सितंबर को होने वाले चुनाव में जीत का सेहरा अपने सर सजाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा सुबह से लेकर देर रात तक चुनाव प्रचार करते हुए एक-एक मतदाता से जनसंपर्क कर वोट की अपील की जा रही है। प्रत्याशियों के साथ समर्थक भी जी-जान से लगे हुए हैं। अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का जलवा तो देखते ही बन रहा है। किसी के काफिला में आधा दर्जन से अधिक तो किसी में एक से लेकर डेढ़ दर्जन तक लग्जरी गाडिय़ां दौड़ रही है। कालेज चलने तक प्रत्याशी और उनके समर्थक एक-एक मतदाताओं से हाथ जोड़कर और पैर पकड़कर वोट की भीख मांग रहे हैं। कालेज बंद होने के बाद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं के दरवाजे तक दौड़ लगाने का सिलसिला शुरू हो जा रहा है। देर रात तक प्रत्याशी मतदाताओं के दरवाजा खटखटाकर उनसे वोट देने की गुहार लगा रहे हैं। इतना ही नहीं, अपने प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी करते हुए छात्र नगर में वाहन और बाइकों का जुलूस निकालकर हाथ जोड़कर उन लोगों से भी वोट की अपील कर रहे हैं, जो मतदाता नहीं है। 
प्रत्याशी समर्थकों से जैसे ही इशारा कर रहे हैं, वह नेता जी के साथ चल दे रहे हैं और देर रात तक मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। जनसंपर्क कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ इस बात की रणनीति तैयार कर रहे हैं कि उनके सिर पर जीत का ताज कैसे सजेगा। कोई भी प्रत्याशी चुनाव हारने को तैयार नहीं है। वह अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। प्रत्याशियों के इस कवायद से छात्र मतदाता भी इस से इतरा रहे हैं कि चुनाव की वजह उनकी पूछ बढ़ गई है। कुल मिलाकर 29.सितंबर को मतदान के बाद यह तय हो जाएगा कि छात्रसंघ चुनाव में कौन हीरो बनेगा और कौन जीरो, लेकिन सभी पदों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार-प्रसार में कोई कोर-कसर न छोड़ते हुए पूरी निष्ठा के साथ अपनी चुनावी नैया पार लगाने में जुटे हुए है। खेवनहार के रूप में उनके समर्थक भी पूरे जी-जान से लगते हुए चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। नेती जी के साथ वह भी विनम्रतापूर्वक मतदाताओं से हाथ जोड़कर वोट की अपील कर रहे हैं।

By-SK Sharma

No comments