सेवा सप्ताह के रूप में मनाया पीएम का बर्थडे
रेवती (बलिया)। भाजपा व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती प्रांगण तथा आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर ब्यापक स्तर पर साफ सफाई की गई। आस पास के लोगों को भी साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर मरीजों को फल वितरित किया गया। इस अभियान में भोला ओझा, पंकज श्रीवास्तव, चंदन शाह, रोहित सिंह, राहुल ठाकुर, सोनू ओझा, गुंजन पासवान आदि मौजूद रहें।
इसी क्रम में नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर केक काटकर उनके दीर्घ जीवन की कामना की गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह, अर्जुन चौहान, जीतेद्र पांडेय, मुनमुन पांडेय, नशीम, गोलू पटेल, राजू मिश्र आदि शामिल रहें।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments