बाढ़ की विभीषिका में टापू बने दर्जनों गांव
बैरिया,बलिया । दुबेछपरा रिंग बंधे के बाहर बसे केहरपुर, गागंपुर, सुघरछपरा गांव पूरी तरह से बाढ़ के पानी से डूब चुके हैं। खरीफ की फसलें शत-प्रतिशत नष्ट हो चुकी है। एक दर्जन से अदिक आशियाने गंगा में समा चुके हैं, शेष लगभग एक दर्जन मकान लोग अपने से ही उजाड़ लिए हैं। ये गांव बाहर से देखने पर टीपू जैसे दिखाई दे रहे हैं। इन गांवों का पुरसाहाल नहीं है। कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी बाढ़ में डूबे इन गांवों के हजारों लोगों की सुधि नहीं ले रहे हैं। लोगों के समक्ष पेयजल, मिट्टी तेल, व खाद्यान्न की कमी होती जा रही है। जिला प्रशासन सब कुछ जानकर अनजान बना हुआ है।
गंगा पार के गांव में तेज हुई कटान
बैरिया,बलिया। गंगा उस पार नरंगा. चक्की नौरंगा, भुआल छपरा चारों तरफ से गंगा के बाढ़ के पानी से घिर चुका है। वहीं एक बार फिर कटान तेज होने से इन गांवों को खतरा उत्पन्न हो गया है। भुआल छपरा गांव में दक्षिण दिशा से गंगा का पानी गांव में घुस गया है। जिससे गांव के भीतर भी बाढ़ जैसी सिथिति उत्पन्न हो चुकी है। उक्त गांवों के लोग बताते हैं कि कोई भी सरकारी अधिकारी, कर्मचारी झांकने तक नहीं गया। राहत व बचाव की बात तो अलग है।
कटानपीड़ितों की मदद को आये आगे : सनातन
बैरिया,बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री लोक लभा के पूर्व प्रत्याशी सपा नेता सनातन पांडेय ने इस दैवीय आपदा के समय सभी दलों के लोगों से आपस में मिलकर कटान व बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का आग्रह किया है। मंगलवार को कटान स्थल से लौटने के बाद दुबेछपरा में सपा कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि बिना किसी भेदभाव के कटान पीड़ितों की सेवा में लग जाय। मुझसे जो भी संभव होगा कटान पीड़ितों के लिए करूंगा। उन्होंने रिंग बंधे के निर्माण में धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं इंजीनियर रहा हूं और मैं किसी को भी तथ्य व सबूत के साथ समझा सकता हूं कि उक्त रिंग बंधे के निर्माण में धांधली हुई है। सरकारी धन का बंदरबांट हुआ है। इसकी जांच होनी चाहिए। सनातन पांडेय के साथ बेलहरी के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मृत्यंजय तिवारी बब्लू व लालू यादव सहित सैकड़ों सपाई मौजूद थे।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments