जल संरक्षण के लिए बना पोखरे की जमीन पर बन रहा पंचायत भवन, ग्रामीणों में आक्रोश
गड़वार (बलिया) स्थानीय विकास खंड के जनऊपुर गांव में जल संरक्षण के लिए पोखरा का निर्माण कराया गया था। जिसमें ग्राम प्रधान एवं सचिव के मिली भगत से पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्यापत है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाना दिवस पर की है। बताते चले कि जनऊपुर गांव में गाटा संख्या 37 एवं 38 में नई परती के नाम से साढ़े छः कट्ठा जमीन नई परती के नाम से उपलब्ध है लेकिन ग्राम प्रधान उस जगह पर पंचायत भवन का निर्माण न कराकर जल संरक्षण के लिए गाटा सं० 279 जो पोखरे के नाम से संरक्षित है उसमें पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। गांव के ही क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि चंदन पाण्डेय,अभिषेक पाण्डेय,मारकण्डेय पाण्डेय,पूर्व प्रधान राजेश पाण्डेय, राजकुमार गुप्ता, धनन्जय पाण्डेय,उमेश चन्द पाण्डेय आदि ने जिलाधिकारी से तत्काल प्रभाव से पंचायत भवन रोकवाने की मांग की है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments