एक पेड़ मां के नाम पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ महा अभियान के तहत सीएचसी रतसर पर अधीक्षक संग डाक्टरों ने किया पौधरोपण
रतसर(बलिया) उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा.राकिफ अख्तर के नेतृत्व में डा. अमित कुमार,डा.पी.के.यादव,डा०कादिर,डा.आर.के.सिंह, फार्मासिस्ट साधु शरण यादव,सुमित सिन्हा,बीपीएम आशुतोष सिंह,बीसीपीएम अनिल कुमार,बैम मनीष मेहरोत्रा आदि द्वारा सीएचसी कैम्पस में छितवन,सागौन,गम्हार,जामुन आदि के सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया। अधीक्षक डा.राकिफ अख्तर ने कहा कि पौधारोपण सिर्फ हमारे वर्तमान के लिए नही,बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। कहा कि वृक्ष हमारे धरोहर है। जो भी पौधरोपण किया गया है उसका संरक्षण भी साथ साथ होना चाहिए। ये पौधे बड़े होकर आने वाले पीढ़ी के लिए लाभदायक होगे। साथ ही पौधों के संरक्षण के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। वहीं मौके पर पहुंचे नगर पंचायत के चेयरमैन अजय राजभर एवं चेयरमैन प्रतिनिधि पवन कुमार ने भी सीएचसी परिसर में फलदार पौधे लगाए। इस मौके पर पुर्नवासी,पियुष रंजन,चन्दन,विवेक सिंह,सुशील,लल्लन आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय
No comments