ताजिया जुलूस में बिजली का तार काटने के विवाद में कहासुनी के दौरान हुई मारपीट व फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपित सहित दो गिरफ्तार
रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के परसिया गांव के बिंद व यादव बस्ती में रविवार को ताजिया के जुलूस में बिजली का तार काटने के विवाद में कहासुनी व मारपीट के दौरान हुई फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपित सनोज उर्फ साधु यादव व विशाल यादव निवासी गांव परसिया को एक अदद तमंचा 15 बोर के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबीर की सूचना पर पुलिस गश्त के दौरान उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह द्वारा कोलनाला तिराहा से उक्त ताजिया घटना में वांछित सनोज उर्फ साधु यादव, विशाल यादव निवासी गांव परसिया को गिरफ्तार किया गया।
रविवार की रात 11 बजे ताजिया जुलूस के कर्बला जाते समय कोलेन पांडेय के टोला (खरिका) ताजिया कमेटी के कुछ युवक तार काटने के मामले में यादव पक्ष के विशाल यादव के घर आकर पूछताछ व कहासुनी के दौरान महिलाओं से मारपीट की। मारपीट में लाठी डंडा फायरिंग होने से मुस्लिम पक्ष के चार युवक घायल हो गए। मुस्लिम पक्ष के मो० खुर्शीद उर्फ बबलू की तहरीर पर पुलिस द्वारा तीन आरोपितों साधु यादव, विशाल व मनीष के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अभी फरार तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने का कार्य चल रहा है।
पुनीत केशरी
No comments