सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर अधीक्षक संग डाक्टरों ने किया पौधरोपण
रेवती (बलिया)। वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती के अधीक्षक डा. प्रवीण कुमार के नेतृत्व में डा. धर्मराज,डा. बद्रीराज यादव,डा. अनिता यादव, फार्मासिस्ट अशोक कुमार आदि द्वारा सीएचसी कैम्पस में छितवन,सागौन,गम्हार आदि के 100 पौधों का रोपण किया गया। अधीक्षक डा. प्रवीण कुमार ने कहा कि वृक्ष हमारे धरोहर है। जो भी पौध रोपण किया गया है उसका संरक्षण भी साथ साथ होना चाहिए। ये पौधे बड़े होकर आने वाले पीढ़ी के लिए लाभदायक होगे ।
पुनीत केशरी
No comments