Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिला कारागार में बंदी की मौत, प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की




गाजीपुर। जिला कारागार में दहेज हत्या के मामले में डेढ़ वर्ष से निरुद्ध सुनील राजभर (26) की बुधवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। कारागार प्रशासन ने बंदी की तबीयत बिगड़ने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई।भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के कौला जखनिया निवासी सुनील को दो दिन पूर्व चक्कर आने की शिकायत पर कारागार में उपचार दिया गया था, जिससे वह स्वस्थ हो गया था। बुधवार सुबह 9:45 बजे सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जिला कारागार अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे ने बताया कि डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान सुनील की मृत्यु हो गई।प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। कारागार प्रशासन की तत्परता और मानवीय दृष्टिकोण की सराहना की जा रही है।



By- Dhiraj Singh

No comments