Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बीएलबीसी की बैठक सम्पन्न, युवाओं को 5 लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज के कराया जाएगा उपलब्ध

 



मनियर, बलिया । विकास खंड मनियर के मीटिंग हॉल में गुरुवार को जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक की अध्यक्षता में बीएलबीसी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और विकास योजनाओं प्रधानमंत्री जन धन योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,सुकन्या समृद्धि योजना ,अटल पेंशन योजना, मुद्रा लोन, वित्तीय साक्षरता और वित्तीय समावेशन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को 5 लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने वित्तीय साक्षरता के महत्व पर भी प्रकाश डाला।बैठक में नाबार्ड के डीडीएम मोहित यादव , शशि मोहन बीएमएम अभय सिंह, दिन दयाल साहनी, ऐवोक इंडिया के वित्तीय सलाहकार नितेश, अमित कुमार ,ऋषभ सिंह, पाठक, दीपक ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments