गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 28 सेवानिवृत्ति शिक्षकों का किया गया सम्मानित
मनियर, बलिया । इंटर कॉलेज मनियर के सभागार में प्राथमिक शिक्षक संघ मनियर इकाई द्वारा गुरुवार को शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गुरु पूर्णिमा के मौके पर मनियर के 28 सेवानिवृत्ति शिक्षको को अंग वस्त्र भेंट देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक परिषद वाराणसी के विनोद कुमार राय ने कहा कि दत्तात्रेय ने 24 अपना गुरु बनाया था और सभी गुरुओं से अलग-अलग शिक्षा ली थी इस प्रकार आप जहां भी शिक्षक रहे समाज में नयी दिशा देते है आप ही शिक्षा का सदुपयोग कर समाज को सही दिशा दिखा सकते हैं। वही गोष्ठी को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों को अपने उत्तरदायित्व के प्रति जवाब देही बनना पड़ेगा। जिससे आज जो विद्यालय बंद करने की नौबत आ रही है इसको सही दिशा दिया जा सके शिक्षक और अधिकारी एक टीम बनाकर काम करें जिससे बच्चों का हित हो सके वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं को तुरंत ही बेसिक शिक्षक से समाधान करने का आग्रह किया वहीं आज के क्रम में बंद हो रहे स्कूल मर्जर हो रहा है इसके लिए हम शिक्षक और अधिकारी दोनों ही जिम्मेदार हैं इस जिम्मेदारी को आने वाले भविष्य में अच्छे तरीके से निर्वहन करना होगा जिससे विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ सके वहीं उन्होंने जगह-जगह पर सरकारी विद्यालयों के नजदीक प्राइवेट स्कूल खोलने व मान्यता न देने का आग्रह किया वहीं मर्जर हुए विद्यालयों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रदेश संगठन के आवाहन को मजबूत करने के लिए शिक्षकों से अपील की। खंड शिक्षा अधिकारी मनियर सुरेंद्र यादव वप्राथमिक शिक्षक संघ मनियर इकाई के मंत्री सतीश चंद्र वर्मा ने आए हुए लोगों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, जिला महामंत्री डॉ राजेश पांडेय सहित ब्लॉक अध्यक्ष बैरिया सुनील सिंह, जितेंद्र सिंह, संजय दुबे मंत्री हनुमानगंज ब्लॉक, शिक्षक कमलेश्वर पांडे, अनुपम रॉय, सुधीर कुमार, नियाज अहमद सहित मनियर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता मनियर ब्लॉक के पुर्व अध्यक्ष अमर नाथ तिवारी व संचालन ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ने किया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments