गर्भ ठहरने पर खुला नाबालिग से गैंगरेप का राज
पीडीडीयू नगर। चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पांच महीने पहले एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पीड़िता के गर्भवती होने पर परिवार को इस जघन्य अपराध की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, फरवरी माह में सुबह करीब 5 बजे किशोरी कूड़ा फेंकने गई थी। इसी दौरान तीन लोग आए और उसे जबरन एक कमरे में ले गए, जहां चार व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसके माता-पिता की हत्या कर दी जाएगी। इस डर से किशोरी ने महीनों तक चुप्पी साधे रखी।हालांकि, जब किशोरी का पेट बढ़ने लगा, तो परिवार ने उससे पूछताछ की। तब उसने अपनी आपबीती सुनाई, जिससे परिवार स्तब्ध रह गया। परिजनों ने तुरंत मुगलसराय कोतवाली में शिकायत दर्ज की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर तीन नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, और मामले की जांच तेजी से की जा रही है।पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, और पीड़िता के बयान व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और लोग दोषियों को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments