तीन तस्कर गिरफ्तार, शराब और बाइक जब्त
चंदौली। कंदवा थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 37 हजार रुपये कीमत की अवैध देशी और विदेशी शराब बरामद की गई, साथ ही दो बाइक भी जब्त की गईं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े तीन बजे मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बकौड़ी बिंद बस्ती मार्ग पर कार्रवाई की। वहां से बिहार निवासी अनीश कुमार और रविशंकर सिंह को पांच पेटी देशी शराब के साथ पकड़ा गया। उसी दौरान बकौड़ी नहर पुलिया पर सौरभ कुमार उर्फ मंटू सिंह को 144 पाउच टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तस्करों की बाइकों को जब्त कर लिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
By- Dhiraj Singh
No comments