बहु को ससुर और देवर ने पिट पीटकर किया लहूलुहान, मामला जान हो जाएंगे हैरान
बलिया : मुकदमा में सुलह नही करने पर बहु को ससुर और देवर ने पिट पीटकर कर किया लहूलुहान, बहु ने देवर व ससुर के खिलाफ बैरिया थाने में दर्ज कराई मुकदमा।
घटना थाना क्षेत्र के ठेकहा गाँव की है जहाँ शनिवार को रानी देवी पत्नी अजय सिंह को पुराने मुकदमे में सुलह के लिए देवर अभय सिंह ससुर रामनाथ सिंह ने सुलह के लिए दबाव बनाना शुरू किया। रानी देवी का आरोप है कि जब मैं सुलह करने से इनकार कर दिया तो दोनों लोग लात घुसे व डंडे से मेरी जमकर पिटाई कर दी जिससे मैं गंभीररूप से घायल हो गई।
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की देर शाम रानी देवी के तहरीर पर धारा 115 (2), 351 (3) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है इसकी जांच चौकी इंचार्ज चाँददीयर परमात्मा मिश्र को सौंपा गया है।
By- Dhiraj Singh
No comments