Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आकाशीय बिजली गिरने से दो विद्युत उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति 23 घंटे हुई ठप

 



गड़वार (बलिया) क्षेत्र के गड़वार व फेफना विद्युत उपकेंद्र से जुड़े सैकड़ों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप होने से भीषण गर्मी में जनता बेहाल है। बारिश के मौसम में लगातार विद्युत आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। विगत सोमवार को अपराह्न 4 बजे से दोनों विद्युत उपकेंद्रों से विद्युत आपूर्ति ठप है। क्षेत्रीय उपभोक्ताओं का कहना है कि फाल्ट ठीक नही करने से बिजली के अभाव में ग्रामीण गर्मी में तड़प रहें है। बरसात के उमस भरे मौसम में एक-एक पल समय बिताना मुश्किल हो गया है। 

विद्युत संचालित संयत्र इन्वर्टर,जलापूर्ति, पंखा आदि पूरी तरह बन्द है। ऊर्जा मंत्री का ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा झूठा साबित हो रहा है। इस संबन्ध में अवर अभियंता राम नारायन यादव ने बताया कि सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से जगह-जगह इन्सुलेटर क्षतिग्रस्त हो गया था। बिजली कर्मियों ने रात में ही क्षतिग्रस्त दो इंसुलेटर को बदल दिया जबकि एक इंसुलेटर की तलाश कर मंगलवार को ढाई बजे के करीब बदला गया। तीन बजे दोनों फीडरो की आपूर्ति निर्वाध रूप से संचालित कर दिया गया है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments